India-Pakistan Conflict: डेलिगेशन में Shashi Tharoor के नाम पर Congress क्यों उठा रही सवाल?
सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को स्पष्ट करने और पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों का दौरा करेंगे। इस कदम का जेडीयू ने स्वागत किया है, वहीं कांग्रेस नेता उदित राज ने इसकी प्रभावशीलता पर सवाल उठाया है। कांग्रेस ने प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर के नाम को लेकर भी आपत्ति जताई है, उनका कहना है कि पार्टी ने उनका नाम प्रस्तावित नहीं किया था। जयराम रमेश के अनुसार, सरकार ने कांग्रेस से चार नाम मांगे थे, लेकिन जारी सूची में कांग्रेस द्वारा सुझाए गए नाम शामिल नहीं थे। उनका कहना था, "हमसे चार नाम मांगे गए थे, हमने अपनी तरफ से चार नाम दे दिए। इसके बाद सरकार की जो प्रेस रिलीज़ सामने आई उसको देखकर उन्हें हैरानी हुई कि कांग्रेस की तरफ से दिए गए चार नामों में से तो कोई शामिल नहीं था बल्कि एक ऐसा नाम शामिल था जो कांग्रेस ने अपनी तरफ से नहीं दिया।"