India-Pak Tension: PM Modi और Trump की तुलना करते हुए Kangana ने पहले किया पोस्ट, फिर किया डिलीट
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का क्रेडिट लेने की होड़ में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सबसे आगे हैं. भारत ने कई बार साफ किया है कि सीजफायर में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी, लेकिन फिर भी ट्रंप अलग-अलग मंचों से खुद को शांति का दूत साबित करने में जुटे हुए हैं. इस बीच बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक्स पोस्ट कर डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसा. हालांकि, कुछ ही देर बाद उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया. कंगना रनौत ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ''राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फोन कर मुझे पोस्ट डिलीट करने के लिए कहा. ये ट्वीट ट्रंप की ओर से एपल सीईओ टिम कुक को भारत में आईफोन की मैनुफैक्चरिंग रोकने के संबंध में था. मैं अपने निजी विचारों को पोस्ट करने के लिए पछतावा है. निर्देशों के अनुसार मैंने इसे तुरंत इंस्टाग्राम से भी डिलीट कर दिया है.