CAA का विरोध, लेकिन नहीं जानते ये है क्या? बॉलीवुड के सितारों के पास भी नहीं है जवाब | Master Stroke
ABP News Bureau | 20 Dec 2019 10:57 PM (IST)
अगर आपसे ये पूछा जाए कि एक भारतीय होने के तौर पर आपकी सबसे बड़ी पहचान क्या है? तो हो सकता है कि आपके जवाब अलग अलग हों. लेकिन एक भारतीय की सबसे बड़ी पहचान तिरंगा है. वो तिरंगा जिसकी शान के लिए देश का सिपाही शहीद हो जाता है. तिरंगा जब लहराता है, तो हर भारतीय गर्व से भर जाता है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक के हर भारतीय के रंग रूप, भाषा, बोली में फर्क है. लेकिन एक तिरंगा ही है, जो उसे जोड़कर रखता है. और ऐसे तिरंगे के बैनर तले जब हिंसा होती है. तो तकलीफ होती है.