'Priyanka Gandhi Vadra की हिमाचल में ली गईं एक भी जमीन कानूनन सही नहीं',देखिए उनके बंगले की पूरी कहानी
रवि कांत | 13 Sep 2020 07:04 PM (IST)
आरटीआई एक्टिविस्ट देवाशीष भट्टाचार्या बता रहे हैं प्रियंका गांधी वाड्रा के हिमाचल वाले ख़ूबसूरत बंगले की पूरी कहानी. इसके लिए प्रियंका ने अलग अलग समय पर तीन ज़मीनें ख़रीदीं जबकि एक भी ज़मीन क़ानूनन सही नहीं. किस रूल के तहत दी गई ज़मीनें इस जानकारी का मामला कोर्ट में.