Exclusive: ABP News पर निर्भया के माता-पिता बोले- 'बेटी की तकलीफ ने हमें झकझोर दिया था'
ABP News Bureau | 20 Mar 2020 11:24 AM (IST)
7 साल 3 महीने 4 दिन बाद निर्भया को इंसाफ मिल गया है. आज 20 मार्च को निर्भया को न्याय मिला. दिल्ली की तिहाड़ जेल की घड़ी में पांच बजकर तीस मिनट हुए और निर्भया के चार गुनहगार फांसी पर लटका दिए गए. फांसी की खबर मिलते ही जेल के बाहर तालियां बजी. आज निर्भया के माता पिता का संघर्ष खत्म हुआ और देश की बेटियों के लिए न्याय की उम्मीद जगी. एबीपी न्यूज ने निर्भया के माता-पिता से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. उन्होंने कहा है कि बेटी की तकलीफ ने हमें अदंर से झकझोर दिया था.