Navratri 2022: वैष्णो देवी के दर पर शाह की 'शक्ति पूजा' | ABP News
ABP News Bureau | 04 Oct 2022 12:47 PM (IST)
Amit Shah At Vaishno Devi Temple: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार सुबह कटरा में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) में पूजा-अर्चना की. गृह मंत्री सांझीछत हेलीपैड के रास्ते कटरा मंदिर पहुंचे. उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी थे. केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में नियुक्त होने के बाद अमित शाह की पवित्र गुफा मंदिर की यह पहली यात्रा है.
राजौरी में करेंगे जनसभा को संबोधित
वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शाह राजौरी में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. जनसभा का आयोजन मंदिर से डेढ़ घंटे की दूरी पर होना है. इसी के साथ अमित शाह कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे और जम्मू में कन्वेंशन सेंटर में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.