MP-CG Elections Voting: 'मैं सीएम की रेस में ना था, ना हूं': CM कैंडिडेट को लेकर सिंधिया का बड़ा बयान
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Nov 2023 01:11 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्तोतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जब उनसे सीएम चेहरे को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा कहा है कि मैं मुख्यमंत्री की रेस में नहीं हूं. मैं कभी इस रेस में नहीं था. न तो 2013, 2018 और न ही 2023 में. हमारी रेस विकास की है. कुर्सी की रेस कांग्रेस की है.'