Morning News: सलमान खान को तीन महीने में दो बार मारने की हुई कोशिश
ABP News Bureau | 16 Sep 2022 07:17 AM (IST)
सलमान खान को मारने की साजिश का खुलासा. सूत्रों के मुताबिक, पनवेल के फार्महाउस के रास्ते में मारने की थी साजिश. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 3 महीने में 2 बार कोशिश की, शूटर्स ने डेढ़ महीने पनवेल फार्महाउस पर नजर रखी.