Singh Border Murder Case: आरोपी निहंग सरबजीत सिंह ने किया सरेंडर | Morning News
ABP News Bureau | 16 Oct 2021 07:21 AM (IST)
सिंघू बॉर्डर (#SinghuBorder) पर बेअदबी का आरोप लगा कर एक अनुसूचित जाति के युवक की हत्या कर दी गई. घटना किसानों के मंच के बिल्कुल पास हुई लेकिन किसान नेताओं ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है. वहीं एक शख्स सरबजीत सिंह (#SarabjitSingh) ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. सरबजीत ने हत्या की जिम्मेदारी ली है.
#LakhbirSIngh