Morbi Bridge Collapse: abp न्यूज़ पर खुलासा... कंपनी का गड़बड़झाला | India Chahta Hai
ABP News Bureau | 02 Nov 2022 10:17 PM (IST)
गुजरात के मोरबी में रविवार की शाम को केबल पुल गिर जाने के कारण सैकड़ों लोग की मृत्यु हो गई थी. शहर के श्मशान घाटों और कब्रगाहों में लाशों का ढेर लगा हुआ है. मीडिया ने जब श्मशान घाटों और कब्रगाहों कर्मियों से बात की तो उन लोगों ने बताया कि कई दशकों में इतने कम समय में इतनी बड़ी संख्या में शव कभी नहीं देखे. मच्छू नदी पर ब्रिटिश काल में बना केबल पुल रविवार शाम को गिर गया था, जिससे 136 लोगों की मौत हो गई, जबकि 170 अन्य को इस हादसे के बाद बचाया गया.