MCD Elections 2022: वोट वाले बड़े-बड़े वादे... वोटर के क्या हैं इरादे? | Bharat Ki Baat
ABP News Bureau | 30 Nov 2022 08:17 PM (IST)
दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में दोबारा किस्मत आजमा रहे 84 में से 75 पार्षद ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति उनके कार्यकाल में तीन से 4,437 प्रतिशत तक बढ़ी है. यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने अपनी रिपोर्ट में दी है. एडीआर और दिल्ली इलेक्शन वॉच ने निर्दलीय सहित दोबारा चुनाव लड़ रहे 84 पार्षदों द्वारा नामांकन के साथ दाखिल हलफनामा का विश्लेषण कर बताया कि वर्ष 2017 के निकाय चुनाव के दौरान उनकी औसत संपत्ति 2.93 करोड़ रुपये थी.