Mansukh Hiren Case: ATS ने दूसरी बार क्राइम सीन को किया रिक्रिएट, अबतक 16 लोगों से हो चुकी पूछताछ
एबीपी न्यूज़ | 13 Mar 2021 09:19 PM (IST)
महाराष्ट्र ATS ने मनसुख हिरेन मौत के मामले में दूसरी बार क्राइम सीन को रिक्रिएट किया. 3 दिन पहले ATS वारदात की जगह पर पहुंची थी.