Mann Ki Baat में बोले PM Modi- '15 अगस्त तक अपनी DP पर लगाएं तिरंगा'
ABP News Bureau | 31 Jul 2022 12:53 PM (IST)
PM Narendra Modi Mann Ki Baat Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर मन की बात कार्यक्रम के जरिये देशवासियों से रूबरू हैं. पीएम मोदी इस बार आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर बात कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, ''इस बार ‘मन की बात’ बहुत खास है. इसका कारण है, इस बार का स्वतंत्रता दिवस, जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे करेगा. हम सभी बहुत अद्भुत और ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे हैं. 31 जुलाई यानी आज ही के दिन, हम सभी देशवासी, शहीद उधम सिंह जी की शहादत को नमन करते हैं. मैं ऐसे अन्य सभी महान क्रांतिकारियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया.''