Maharashtra में सियासी संग्राम मचा हुआ है | स्पेशल बुलेटिन
एबीपी न्यूज़ | 22 Mar 2021 03:21 PM (IST)
परमबीर सिंह के लेटर पर सियासी संग्राम मचा हुआ है । विपक्ष महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग कर रहा है तो इस बीच शरद पवार अनिल देशमुख के बचाव में उतरे । शरद पवार ने कहा कि देशमुख के इस्तीफे की जरूरत नहीं है ।परमबीर ने चिट्ठी में कहा था कि देशमुख से सचिन वाजे की मुलाकात फरवरी में हुई थी। पवार के मुताबिक देशमुख पांच से 15 फरवरी तक कोरोना संक्रमित होने की वजह से अस्पताल में भर्ती थे। इस वजह से वाजे से उनकी बातचीत का सवाल ही नहीं उठता है। पवार के मुताबिक फरवरी में अनिल देशमुख और वाजे की बात होने का तथ्य पूरी तरह से गलत है। वहीं बीजेपी के मीडिया सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने एक वीडियो जारी कर कहा कि देशमुख 15 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.