Maharashtra Politics : शपथ के बाद गृह मंत्रालय के सवाल पर Fadnavis का चौंकाने वाला जवाब
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 06 Dec 2024 11:35 AM (IST)
महाराष्ट्र में महायुति की सरकार के गठन के बाद अब मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर पेच फंस रहा है. महायुति में गृह मंत्रालय को लेकर भिड़ंत शुरू हो गई. गठबंधन के सहयोगी दल शिवसेना और एनसीपी के बीच इस विभाग के लिए आमने-सामने आ गए हैं.
शिंदे गुट के नेता गुलाबराव पाटील ने सरकार गठन के कुछ समय बाद ही यह ऐलान कर दिया था कि उनकी पार्टी के पास डिप्टी सीएम का पद तो आ गया है, अब गृह मंत्रालय जैसे बड़े विभाग भी चाहिए. यह मंत्रालय अब तक देवेंद्र फडणवीस के पास था, जिसकी चाह अजित पवार गुट भी रख रहा है. ऐसे में अजित गुट के नेता ने गुलाबराव पर निशाना साधा है.