Madhya Pradesh Breaking: खंडवा में मशाल जुलूस में मची भगदड़, कई लोग झुलसे | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 29 Nov 2024 08:32 PM (IST)
मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान भीषण आग लगने से 30 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. यह घटना गुरुवार देर रात की है. आग भड़कने से भगदड़ के हालात बन गए. वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग तेजी से भाग रहे हैं. दरअसल, 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित मशाल जुलूस में लोग शामिल हुए थे. खंडवा भीषण आग की घटना में घायल लोगों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं.