Lockdown: आधी अधूरी प्लानिंग का अंजाम देख लीजिए, चुनिंदा ट्रेन चल रही, वो भी कैंसिल हो रही!
ABP News Bureau | 21 May 2020 10:00 PM (IST)
तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल बेहाल है तो आज मुंबई के मजदूरों की बदहाली भी दिखी. इस बदहाली की वजह थी मुंबई पुलिस और वेस्टर्न रेलवे के बीच 'कंफ्यूजन'. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि दोनों ने मिलकर प्रवासी मजदूरों को मूर्ख बनाया. लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूर पहले ही बहुत परेशान हैं. वो हर हाल में घर लौटना चाहते हैं. मुंबई पुलिस ने आज ऐसे हजार से ज्यादा मजदूरों को दो अलग-अलग जगहों पर बुलाया. इस भरोसे के साथ कि उन्हें उनके घर भेज दिया जाएगा, जब सारे मजदूर तय समय और जगह पर आ गए. तो पुलिस की तरफ से ऐलान कर दिया गया कि ट्रेन नहीं जाएगी. सोचिए इसे धोखा नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे लेकिन ये बात सुनने में जितनी सीधी लगी. उतनी है नहीं. सच ये है कि मुंबई पुलिस दिन भर मजदूरों के साथ झूठ का खेल खेलती रही.