शहादत की 'आहट' में जीती वीरांगनाओं की कहानी
ABP News Bureau | 05 May 2020 11:00 PM (IST)
शहादत...चार अक्षर का वो शब्द जिसका कर्ज चुकाया नहीं जा सकता...पिछले चार दिनों में देश के आठ जवान अपनी शहादत दे चुके हैं...देश उनके सर्वोच्च बलिदान के कर्ज तले दबा है...सरहद पर जब कोई जवान शहीद होता है तो पूरा देश उस शोक में डूब जाता है...ऐसे ही दो वीर जवान हैं कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज सूद...आज दोनों वीर सपूतों का अंतिम संस्कार किया गया और जो तस्वीरें आयी उसने देश के हर इंसान का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया...ये दुख की घड़ी भी थी और शौर्य को स्वीकार करने का वक्त भी था.