Kolkata Fire: जानिये कैसे लगी आग और क्यों हादसे में 9 लोगों की हुई मौत
ABP News Bureau | 09 Mar 2021 09:00 PM (IST)
फायर आफिसर देबतानु के मुताबिक आग 13th फ्लोर पर लगी थी और जिन लोगों की जान गयी वो अन्य लोगों को बचाने और सामान हटाने के क्रम में लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे. गलती से लिफ्ट उसी फ्लोर पर जाकर रुकी जहां पर आग लगी थी और इसी वजह से उन लोगों की मौत हुई है. अभी बिल्डिंग पूरी तरह से खाली करवाई जा चुकी है और आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया है. आग किस कारण से लगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.