जानिए केरल विमान दुर्घटना में कितने लोगों की गई जान और कितने लोग बचाए गए?
एबीपी न्यूज़ | 08 Aug 2020 02:03 AM (IST)
दुबई से 174 यात्रियों को लेकर आ रहा एयर इंडिया का विमान कोझिकोड एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में पायलट और को-पायलट समेत 17 लोगों की मौत हो गई. नागरिक विमानन मंत्रालय ने कहा कि विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और पांच केबिन क्रू सवार थे. कुल 191 लोग सवार थे.