Mamata Banerjee पर हुए कथित मामले में अबतक क्या-क्या हुआ?
एबीपी न्यूज़ | 10 Mar 2021 11:15 PM (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम में चोट लगने के बाद कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. ममता बनर्जी ने बुधवार की शाम को आरोप लगाया कि जिस वक्त वह चुनाव प्रचार के दौरान नंदीग्राम में थीं उस समय धक्का-मुक्की दिए जाने की वजह से उन्हें चोट लग गई. ममता बनर्जी ने कहा कि घटना उस वक्त घटी जब वह रियापारा इलाके में एक मंदिर के बाहर खड़ी थीं. ममता बनर्जी के इन आरोपों को बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों ने ड्रामेबाजी करार दिया.