Kerala Plane Crash: क्या होता है 'table top runway'? क्यों उठ रहे हैं इसकी सुरक्षा पर सवाल
ABP News Bureau | 08 Aug 2020 02:10 PM (IST)
केरल के कोझिकोड के जिस हवाई अड्डे पर जहाज लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, वह एक 'table top runway' वाला एयरपोर्ट है. अब यह 'table top runway' क्या होता है और क्यों उठ रहे हैं इसकी सुरक्षा पर सवाल? जानिये इस रिपोर्ट में