Kamla Pasand Family News: दीप्ति की आत्महत्या या हत्या..आखिर सच क्या? | Delhi | Breaking
दिल्ली के वसंत विहार में एक हाई‑प्रोफाइल परिवार से जुड़ा दुखद मामला सामने आया है। मशहूर पान मसाला ब्रांड “कमला पसंद” के मालिक की बहू, दीप्ति चौरसिया ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें दीप्ति ने किसी पर आरोप नहीं लगाया, सिर्फ लिखा कि "प्यार में भरोसा नहीं तो जीने की वजह नहीं"। दीप्ति की शादी 2010 में कमल किशोर के बेटे से हुई थी। घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दीप्ति का पोस्टमार्टम सबजंग अस्पताल में किया जाएगा। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और परिवार के सदस्यों से बयान दर्ज कर रही है, ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। यह मामला न केवल हाई‑प्रोफाइल होने के कारण सुर्खियों में है, बल्कि समाज में मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक तनाव के महत्व को भी उजागर करता है।