Joshimath Sinking: जोशीमठ की 1200 साल की भविष्यवाणी, सच होगी डरावनी 'कहानी' ? | Bharat Ki Baat
ABP News Bureau | 12 Jan 2023 09:37 PM (IST)
सेना दिवस से पहले गुरुवार (12 जनवरी) को राजधानी दिल्ली में सालाना प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कहा कि जोशीमठ में भारतीय सेना की 25-28 इमारतों में मामूली दरारें आई हैं. एहतियात के तौर पर इन इमारतों में रहने वाले सैनिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है.
जनरल पांडे के मुताबिक, जोशीमठ से चीन से सटी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) की तरफ जाने वाली सड़क को मामूली नुकसान हुआ है, जिसकी मरम्मत बीआरओ कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे ऑपरेशनल तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर सिविलियंस को जरूरत हुई तो सेना की लोकेशन को सामान्य नागरिकों के लिए खोल दिया जाएगा.