Babri Masjid Verdict: 'हमने ढांचा तोड़ा था..अब काशी-मथुरा की तैयारी'- Jai Bhagwan Goyal
एबीपी न्यूज़ | 30 Sep 2020 01:13 PM (IST)
बाबरी विध्वंस मामले में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, सतीश प्रधान, महंत गोपालदास और उमा भारती समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया गया है. जज एसके यादव ने कहा है कि विवादित ढांचा गिराने की घटना पूर्व नियोजित नहीं थी. ये घटना अचानक हुई थी.