RISAT-2BR1 सफलतापूर्वक लॉन्च कर ISRO ने रचा इतिहास, जानिए क्या है इसकी खूबियां ?
ABP News Bureau | 11 Dec 2019 04:28 PM (IST)
ISRO ने आज एक और इतिहास रच दिया है. आंध्र प्रदेश के श्रीहरीकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से सबसे ताकतवर डिफेंस सेटेलाइट PSLV सी48, QL रॉकेट से RISAT-2BR1 सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. रीसेट 2 बीआर वन उपग्रह का इस्तेमाल निगरानी के लिए किया जाएगा. रिसैट उपग्रह के साथ नौ विदेशी उपग्रहों का प्रक्षेपण किया जाएगा, जिनमें से जापान, इस्राएल, इटली और 6 अमेरिका के हैं.