Yogi Adityanath के बयान पर बोले इकबाल अंसारी-'मस्जिद निर्माण में वो आएं या नहीं उनकी मर्जी'
ज्ञानेंद्र तिवारी | 07 Aug 2020 02:45 PM (IST)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था अयोध्या मस्जिद निर्माण में या उसके कार्यक्रम में उन्हें नहीं बुलाया जाएगा. अगर बुलाया जाता है तो मुख्यमंत्री होने के नाते मैं कहीं भी जा सकता हूँ लेकिन अगर संत के नाते कोई कहे तो मैं क़तई नहीं जाऊँगा. अब इक़बाल अंसारी ने उस पर जवाब दिया है. इक़बाल अंसारी का कहना है की रवनाही में जो मस्जिद का निर्माण होना है उसकी ज़िम्मेदारी उनकी नहीं है. वैसे भी मस्जिद में किसी संत का कोई काम नहीं होता. हमारे यहाँ राजनेता का कोई काम नहीं है. अगर वो आना चाहें तो आएँ.