Indian Army का Handwara के शहीदों को आखिरी सलाम, कोरोना योद्धाओं का भी किया सम्मान
ABP News Bureau | 04 May 2020 07:54 AM (IST)
भारतीय सेना ने कल हंदवारा में एक मुठभेड़ में शहीद हुए 4 सैनिकों और एक पुलिसवाले को आखिरी सलामी दी. वहीं देशभर में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में कहीं आर्मी के बैंड ने कार्यक्रम आयोजित किये कहीं हेलीकॉप्टर से कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों पर पुष्पवर्षा की. देखिये भारतीय सेना के शौर्य को सलाम और हौसले को सलामी देने वाली ये कहानी.