India Rains: पहाड़ से मैदान तक कुदरत की थर्ड डिग्री का टॉर्चर !
ABP News Bureau | 12 Aug 2022 08:23 AM (IST)
पहाड़ हो या मैदान हर तरफ कुदरत की थर्ड डिग्री का टॉर्चर है. हिमाचल और जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर बादल फटने की घटना हुई है. दोनों राज्यों में चार लोगों की मौत हो गई है और लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.