INDIA Alliance Meeting: JDU विधायक गोपाल मंडल का कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा, खरगे को लेकर दिया बयान
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Dec 2023 08:55 AM (IST)
पटना: जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वहीं, इस बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को लेकर अमर्यादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ लोगों ने महंगाई के लिए बीजेपी को लाया लेकिन बीजेपी ने और महंगाई ले आई. अब फिर से लोग कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर सकते हैं. लोग खरगे फरगे का नाम नहीं जानता है लोग तो यह भी नहीं जानते हैं कि खरगे कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. आगे सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सभी दलों को एक साथ लाने का काम किया है. देश के सभी लोग नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं.