India Ideas Summit 2025: मनीष गुप्ता ने बताया AI कैसे भारत को बदल सकता है
एबीपी न्यूज़ टीवी | 21 Feb 2025 11:45 AM (IST)
गूगल डीपमाइंड के सीनियर डायरेक्टर मनीष गुप्ता बता रहे हैं कि कैसे जेमिनी 2.0 और अल्फाफोल्ड जैसे गूगल के प्रोडक्ट लोगों के दैनिक जीवन में क्रांति ला सकते हैं. इस दौरान मनीष गुप्ता ने बताया कि संगीतकार और चित्रकार जैसे कलाकार भी बेहतर रचनाएं करने के लिए एआई का लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे एआई का लाभ उठाकर भारत में करोड़ों लोगों की मदद की जा सकती है और भारत को ट्रांसफॉर्म किया जा सकता है.