ICMR के डॉ पांडा ने कहा- Lockdown नहीं 'restricted movement' जरूरी, लोग भी अपने जिम्मेदारी समझें
ABP News Bureau | 31 Mar 2021 08:33 PM (IST)
भारत मे लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है, दूसरी कोरोना वेव आ गई है. ऐसे क्या है वजह क्यों बढ़ रहे है केस इस पर आईसीएमआर के epidemology और communicable disease के हेड डॉ समीरण पांडा से हम ने खास बात की.