'प्राणवायु का पॉवरप्लांट' जिसने Oxygen Shortage के वक्त लाखों जिंदगियां बचाई
ABP News Bureau | 13 Jun 2021 06:47 PM (IST)
कोरोना की दूसरी लहर के वक्त जब देश ऑक्सीजन के लिए त्राहि त्राहि कर रहा था तब अचानक एक राज्य का नाम सबकी जबान पर आया- ओडिशा. इस राज्य में कई पॉवरप्लांट ने बिना रुके कई दिनों तक काम किया जिसकी वजह से लाखों जिंदगियां बच गईं. कैसे बना ओड़िशा ऑक्सीजन कैपिटल? देखिये इस रिपोर्ट में.