Corona Update : देश में किस कदर कोरोना का Second Wave पसार रहा है पांव !
एबीपी न्यूज़ | 20 Mar 2021 12:06 PM (IST)
एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी. इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम है.