जिनको पाकिस्तान ने सताया उनको हिंदुस्तान ने अपनाया, अब शरणार्थी नहीं, भारतीय नागरिक कहो
ABP News Bureau | 21 Dec 2019 11:00 PM (IST)
देश निकाला के लिए नागरिकता कानून नहीं बना है लेकिन हल्ला इतना मच रहा है और ऐसा मच रहा है जैसे जो हिंदुस्तान के हैं वो कुछ वक्त बाद हिंदुस्तान के नहीं रहेंगे. आज इस समय एबीपी न्यूज पर ऐसे लोगों की कहानियां आपके सामने होंगी जो पाकिस्तान चले गए. वहां के नागरिक बन गए लेकिन हालात ऐसे बने कि पाकिस्तान से भागकर हिंदुस्तान आना पड़ा. लेकिन यहां आकर वो शरणार्थी नहीं रहे. नियम कानून के हिसाब से उनको नागरिकता का सम्मान मिला. जिनको पाकिस्तान ने सताया उनको हिंदुस्तान ने अपनाया और बांहें फैलाकर अपनाया.