Headlines: शराब घोटाले पर दिल्ली विधानसभा में आज हंगामे के आसार
ABP News Bureau | 26 Aug 2022 07:18 AM (IST)
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. दिल्ली सरकार की आबकारी नीति (Liquor Policy Case) और आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के लिए लुभाए जाने के आरोपों के बीच इस विशेष सत्र के हंगामेदार होने के आसार लग रहे हैं. फिलहाल दिल्ली विधानसभा की ओर से जारी किए दस्तावेज में यह जानकारी दी गई है कि सुबह 11 बजे विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा. वहीं सीएम केजरीवाल दोपहर 2 बजे विधानसभा सत्र को संबोधित करेंगे.