Haryana election : कुमारी शैलजा को सुरक्षा की जरुरत- BJP नेता का चौंकाने वाला बयान
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Sep 2024 06:46 PM (IST)
आज कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जिसे उसने गारंटी का नाम दिया है, जारी हो गया है...इस गारंटी में 7 अलग-अलग तबके के लोगों के लिए कुल 14 वादे किए गए हैं. इनमें 300 यूनिट फ्री बिजली, 25 लाख तक मुफ्त इलाज, 500 रुपये में गैस सिलेंडर के साथ-साथ महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपये तक के वादे हैं...इनके अलावा युवाओं के लिए 2 लाख रोज़गार, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली का भी वादा किया गया है...घोषणापत्र में गरीबों, किसानों, पिछड़े समुदायों और समाज के वंचित तबके के लोगों के लिए भी वादे किए गए हैं... देखिए दिनभर की सभी बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में...देश विदेश और सभी बड़ी ख़बरों के लिए देखते रहे एबीपी न्यूज़