Flexi Tank वाले वाहन लॉन्च करने की तैयारी में सरकार, जानिए क्यों है इसकी जरूरत और क्या है खासियत?
एबीपी न्यूज़ | 20 Dec 2020 10:21 PM (IST)
केंद्र सरकार अगले साल से फ़्लेक्सी टैंक वाले वाहन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. फ़्लेक्सी टैंक मतलब पेट्रोल-डीज़ल के साथ-साथ गाड़ी में दूसरा टैंक बायो डीज़ल यानी जैविक ईंधन का होगा. गाड़ी चलाने वाले के पास दोनों विकल्प होंगे कि वो परंपरागत ईंधन के साथ-साथ जब चाहे तो जैविक ईंधन से भी वाहन चला सके.