प्याज की बढ़ती कीमतों पर सरकार ने खुद को बताया 'लाचार', जनता पर अत्याचार !
ABP News Bureau | 29 Nov 2019 08:27 AM (IST)
प्याज के बढ़ते दाम को लेकर उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान का एक पुराना बयान है, जिसमें उन्होंने कहा था कि घबराने की बात नहीं है, कुछ दिनों में ये ठीक हो जाएगा...लेकिन पासवान अब बदल गये हैं....और इस आधार पर हम कह सकते हैं कि सरकार सो रही है....ऐसा इसलिए....क्योंकि मंत्री जी अब खुद को लाचार बता रहे हैं.