India-Bangladesh के बीच पांच अहम समझौतों पर हस्ताक्षर
एबीपी न्यूज़ | 27 Mar 2021 07:28 PM (IST)
भारत और बांग्लादेश के बीच पांच अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच ये समझौते हुए हैं. द्विपक्षीय वार्ता के बाद बांग्लादेश में बन रहे रूपपुर परमाणु पावर प्लांट के इंफ्रास्ट्रक्चर डॉवलपमेंट में भारत की अधिक भागीदारी का उद्घाटन किया. साथ ही दोनों देशों के बीच हल्दीबाड़ी- चिलघाटी रेल रुट पर नई मिताली एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का एलान किया. ये ट्रेन ढाका और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी.