Coal Crisis: भारत में कोयला संकट पर ये सरकारी आंकड़े डराने वाले हैं
ABP News Bureau | 14 Oct 2021 10:59 AM (IST)
Coal Crisis in India: देश के कई बिजली उत्पादन संयंत्रों में आज रोज कुआं खोदो और पानी पीयो जैसी स्थिति है... यानी इन पावर प्लांट्स में एक दिन का भी रिजर्व कोयला नहीं बचा है... रोजाना हो रही कोयले की आपूर्ति से ही इनका काम चल रहा है.