Farmers Protest: MSP के सवाल पर कृषि मंत्री का बयान, 'किसानों का कल्याण हमारी प्रतिबद्धता'
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 06 Dec 2024 03:47 PM (IST)
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हाल ही में किसानों के मुद्दे पर शिवराज सिंह चौहान से एक कार्यक्रम में सवाल पूछा था कि किसानों से वार्ता क्यों नहीं हो रही. धनखड़ ने गुरुवार को राज्यसभा में उस कार्यक्रम का जिक्र करते हुआ कहा, शिवराज सिंह चौहान अपने नाम की तरह ऊर्जावान हैं. मुझे उम्मीद है कि वे किसानों के लिए काम करेंगे.
धनखड़ ने कहा, मैं जब वहां गया था और आया तो शिवराज सिंह मेरे साथ थे. मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि जिस आदमी की पहचान लाड़ले की तरह थी. वह किसानों का लाड़ले होगा. वे अपने नाम के अनुरूप ऊर्जावान मंत्री हैं. ये करके दिखाएंगे. इस दौरान धनखड़ ने कहा कि उन्होंने शिवराज सिंह चौहान का नामांकरण कर दिया 'किसानों के लाड़ले' के तौर पर.