Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसान बोले-'6 हजार रूपए लेकर क्या करेंगे,हमें इंसाफ चाहिए'
निवेदिता शांडिल्य | 25 Dec 2020 01:57 PM (IST)
Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसान बोले-'6 हजार रूपए लेकर क्या करेंगे,हमें इंसाफ चाहिए',किसानों ने कहा कि जब तक तीनों कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक डटे रहेंगे.