बड़े-बड़ों ने तोड़े कोरोना के नियम, देश झेल रहा है कोरोना का सितम
ABP News Bureau | 01 May 2021 09:39 PM (IST)
कोरोना महामारी से जूझ रहा है देश और ऐसे में सरकार को जनता से जितने सहयोग की आशा है, उससे कहीं ज़्यादा उम्मीद जनता सरकार से रखती है। एक तरफ़ अस्पतालों के चक्कर लगाती, ऑक्सीजन को तड़पती और वैक्सीन की कमी से जूझती जनता बेहाल है तो दूसरी तरफ़ प्रशासन और सरकार क्या कर रहा है?