Explained: Sachin Vaze पर जरूरत से ज्यादा भरोसे ने Param Bir Singh पर लगाया दाग?
एबीपी न्यूज़ | 19 Mar 2021 05:06 PM (IST)
देश के सबसे हाइप्रोफाइल एंटीलिया केस में महाराष्ट्र की सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है. एंटीलिया केस में बीजेपी के लगातार हमलों और सचिन वाजे की कथित संलिप्तता के बाद उद्धव ठाकरे को मुंबई पुलिस कमिश्ननर परमबीर सिंह को हटाना ही पड़ा. उन्हें होमगार्ड विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. परमबीर सिंह की जगह हेमंत नगराले को कमिश्नर नियुक्त किया गया है.