'Exit The Dragon' Ad Case: बिना किसी जानकारी के ब्लॉक कर दिया गया था Amul का ट्विटर अकाउंट
एबीपी न्यूज़ | 06 Jun 2020 02:54 PM (IST)
'Exit The Dragon' Ad Case: शुक्रवार को अमूल कंपनी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया. हालांकि, कुछ देर बाद वापस अकाउंट अनब्लॉक कर दिया गया. अमूल के एमडी आर एस सोढ़ी ने बताया कि बिना किसी जानकारी के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया था.