एयर इंडिया एक्स.प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Oct 2024 12:02 AM (IST)
जिस विमान ने करीब ढाई घंटे तक अफरातफरी मचाए रखी, उसकी रात करीब सवा आठ बजे तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट इमरजेंसी पर लैंडिग करानी पड़ी... एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट नंबर AXB613 में उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी आ गई थी...जिसके बाद विमान त्रिची एयरपोर्ट के ऊपर करीब ढाई तक चक्कर लगाता रहा...इसको देखते हुए त्रिची एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित कर दिया गया...एंबुलेंसों का बेड़ा तैनात कर दिया गया...पुलिस की गाड़ियां यहां से वहां दौड़ती रहीं..कुल मिलाकर अफरातफरी का आलम रहा...इस विमान में 140 यात्री सवार थे...और पूरे ढाई घंटे तक हवा में वो दहशत में रहे...जब त्रिची एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई तब उनकी जान पर जान आई. ये विमान त्रिची एयरपोर्ट से शारजाह जा रहा था..बताया जा रहा है कि इसके लैंडिंग गियर में कुछ दिक्कत आ गई थी.