Drugs Case: Ajaz Khan ने पूछताछ में लिया एक टीवी एक्टर का नाम, NCB की छापेमारी के डर से एक्टर फरार
एबीपी न्यूज़ | 03 Apr 2021 12:57 PM (IST)
मुंबई एनसीबी ने बीती रात अंधेरी के लोखंडवाला इलाके में एक टीवी एक्टर के घर पर छापेमारी की, इस छापेमारी में एनसीबी ने कई प्रकार के ड्रग्स भी बरामद किए हैं. हालांकि, छापामारी करने पहुंची एनसीबी की भनक लगने से कुछ मिनट पहले ही एक्टर अपने घर से फरार हो गया. ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया अभिनेता एजाज खान से पूछताछ के बाद ये छापेमारी की गई.