'भारत एक बगीचा, इसमें हर तरह से फूल, किसी के साथ भेदभाव नहीं'- Ram Vilas Paswan
ABP News Bureau | 01 Jan 2020 03:57 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि किसी भी भारतीय की नागरिकता पर सवाल नहीं उठाया जाएगा. हम यह सुनिश्चित करने के लिए यहां हैं. लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन पर भरोसा होना चाहिए. हम सभी को देश में शांति और सद्भाव बनाए रखना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नए साल पर मैं कहना चाहता हूं कि लोग अफवाहों से बचें और देश में शांति रहे. मेरी गृह मंत्री अमित शाह से आज बात हुई है. प्रधानमंत्री से भी बात होती रहती है.