Delhi के Anand Vihar में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, AQI 600 से भी अधिक
ABP News Bureau | 14 Nov 2020 11:21 AM (IST)
आनंद विहार में लगातार पानी का छिड़काव हो रहा है, जिसका असर यहां के AQI पर भी नजर आ रहा है। बड़ी संख्या में वाहन सुबह के वक्त चल रहे हैं। विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहनों को डिपर ऑन कर के चलना पड़ रहा है।